अवैध सबंधों के चलते उतारा था पत्नी  को मौत के घाट 

 पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार , सागौन के बाद में छुपाई कुल्हाडी 

मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र लाला मौहम्मदपुर में छह दिन पहले पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबधों के चलते पकडे गये आरोपी ने कुल्हाडी से काट कर हत्या की थी। 

 एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौ जुलाई को कंकरखेड़ा क्षेत्र लाला मौहम्मदपुर में मौसम पुत्र हासम ने अपनी पत्नी फरजाना की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। घटना में कंकरखेड़ा पुलिस ने मौसम के खिलाफ धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को हत्याभियुक्त पति मौसम की तभी से तलाश थी।कंकरखेड़ा पुलिस ने पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी पति मौसम को डाबका कट  लाला मौहम्मदपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी पति मौसम से पूछताछ करने पर बताया गया कि उसकी पत्नी फरजाना का एक युवक से अवैध संबंध था। जिस पर उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया था। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। बल्कि उल्टा उसे धमकी देती थी। कई बार मोबाइल फोन पर बात करने पर उसे मना भी किया था। लेकिन वह नहीं मान रही थी। जिसके चलते उसने आठ और नौ जुलाई की रात को पत्नी फरजाना के सिर और गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।  उसके बाद वह कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया। कुल्हाड़ी को उसने हाईवे पर एक सागौन के बाग में छिपा दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts