बैरंग लौटी बारात , दहेज मांगने पर दूल्हे समेत बारात को बनाया बंधक 

थाने में घंटों तक हुआ दोनों पक्षों के बीच हंगामा 

 मेरठ। जसवंत सिंह काॅलोनी से  मवाना से मवाना में बारात को लड‍़की के पक्ष ने उस समय बंधक बना लिया। जब लड़के वालों ने दहेज की मांग कर डाली । घंटो तक थाने में हंगामे के बाद बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटने के लौटना पड़ा। 

 दरअसल मवाना के गांव गुड़ा निवासी मदन ने अपनी बेटी सीमा का रिश्ता मलियाना निवासी के साथ हुआ था। मीवा के एक फार्म हाऊस में मेरठ से बारात कार्यक्रम रखा गया था। मेरठ से बारात बैँड बाजे के साथ फार्म हाऊस पहुंची। वहां लडकी पक्ष की ओर से बारात ने नाश्ता लिया। बारात की चढ़त भी धूमधाम से हो गया। लेकिन जैसे ही फेरे लेने का वक्त आया। उसी समय लड़के पक्ष ओर से दहेज को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। लड‍़के पक्ष ने नकदकी मांग रख दी। जैसे ही यह बात दुल्हन को पता चली। तो उसने शादी करने से इंकार दिया । इसी बीच लड‍़की पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गयी। दुल्हा समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया गया। मामला थाने में पहुंचे। जहां पर घंटों तक हंगामा होत रहा । आखिरकार लड़के पक्ष की ओर से शादी में खर्च का भुगतान करने की सहमति देने के बाद रिश्ता टूट गया। पूरी बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है कि दहेज को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनो पक्षों में समझौता हो गया है। अगर कोई तहरीर आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts