सेंट्रल मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध करते व्यापारी जेसीबी के आगे लेटे 

निगम की टीम ने दी दो दिन मोहलत अतिगक्रमण हटाने की 

मेरठ। सेंट्रल मार्केट में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। व्यापारी जेसीबी मशीन के आगे लेट गया, हंगामे के दौरान एक व्यापारी बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।नगर निगम की टीम, व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी देकर वापस लौट गई। 

नगर निगम प्रवर्तन दल कर्नल संजीव सिंह तोमर, सेवानिवृत्त प्रवर्तन दल अधिकारी के नेतृत्व में व सहायक नगर आयुक्त शरद पाल और संपत्ति अधिकारी भोलानाथ गौतम के साथ सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर  में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। अभियान शुरू होने पर सड़क किनारे रखा एक लोहे का खोखा और एक लोहे का टीन शेड तोड़ा गया। इसी दौरान मार्केट के व्यापारी विरोध में सामने आ गए। नगर निगम और व्यापारियों में काफी देर तक नोंकझोक होती रही। एक व्यापारी जेसीबी के आगे लेट गया। हंगामे के दौरान व्यापारी बेहोश हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।  महापौर हरिकांत अहलूवालिया से बात होने के बाद व्यापारियों ने दो दिन का समय मांगा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts