तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर रशीद ने ली एमपी पद की शपथ

जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। तिहाड़ जेल में बंद शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर रशीद आज सांसद पद के लिए शपथ ग्रहण कर ली है। तिहाड़ जेल से 2 घंटों की पैरोल लेकर इंजीनियर रशीद ने दिल्ली में लोकसभा स्पीकर के चैंबर में शपथ ग्रहण की।
गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद ने कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसी के चलते आज वह सांसद पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए) ने इंजीनियर रशीद को संसद सदस्य की शपथ लेने की अनुमति तो प्रदान कर दी है लेकिन उन पर कई शर्तें भी लागू की गई हैं। इन शर्तों में उनका मीडिया से बातचीत न करना, फोन और इंटरनेट इस्तेमाल न करना आदि शर्तें शामिल हैं। उन्हें केवल 2 घंटों की पैरोल दी गई है।
इंजीनियर रशीद को टेरर्र फंडिग मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद रखा गया है। 2017 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। चुनावों में उनके बेटों ने प्रचार किया था और वह जेल में बंद रहकर चुनाव जीत गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts