जेठ की बर्बरता वीडियो वायरल 

 आरोपी की तलाश में जुटी लोहिया नगर पुलिस 

मेरठ। रविवार को लोहिया नगर  थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बर्बरता वीडिया वायरल हो गया। वीडियाे वायरल होने के बाद थाना पुलिस वीडियों को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गयी है । 

जाकिर कॉलोनी  निवासी  सलमान की पत्नी नाहिद का आरोप है कि उसका जेठ फिरोज और उसकी पत्नी आए दिन उसके  साथ गाली-गलौज करते हैं। नाहिद ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी। नाहिद अपनी मां के साथ लेकर आरोपी फिरोज से गाली गलौज करने का कारण पूछने के लिए उसके घर पहुंच गई।आरोप है कि इसी दौरान फिरोज ने  नाहिद के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाल पड़कर खींचने लगा। आसपास के लोग महिला नाहिद को बचाने पहुंचे तो आरोपी जेठ फिरोज ने नाहिद को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। महिला को आरोपी से बचाने पहुंचे लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद आरोपी जेठ फिरोज और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts