संयुक्त चिकित्सालय किठौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

एक ही परिवार के 30 लोगों ने  किया स्वैच्छिक रक्तदान 

मेरठ। संयुक्त चिकित्सालय किठौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट रक्तदान किया गया। एक ही परिवार के 30 लोगों ने रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की। 

शिविर का शुभारंभ डा तरुण राजपूत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी माछरा, डा रवि शंकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी परीक्षित गढ़ के साथ किया गया l  शिविर में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ से डॉ प्रिया गुप्ता के चिकित्सा दल द्वारा रक्तदान कराया ।   शिविर में 43 व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किया गया । शिविर में अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ विश्वास चौधरी , चिकित्सा विभाग से डॉ तरुण राजपूत, डा रविशंकर, डॉ सुनील कुमार, डा मनीषा बंसल, बिजेंद्र प्रधान, नरेंद्र राजोरा, श्री शाह आलम,  गौरव, मो अनीस आदि द्वारा स्वयं रक्तदान किया गया । डा आलोक, डा रमजान, डा आशा, श्री विनय ठाकुर आदि ने सहयोग किया । रक्तदान शिविर में शाह आलम  खां खैराती परिवार और उनके साथियों का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अपने परिवार सहित करीब 30 यूनिट रक्तदान कराया ।

  प्रभारी चिकित्सक डा विश्वास चौधरी ने बताया रक्तदान करना महादान है। आपके रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने बताया रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts