स्कूली बच्चों से भरा ई रिक्शा नाले में गिरा , बाल -बाल बचे बच्चे 

 समय रहते आसपास के लागों नें बच्चों को नाले से निकाला 

मेरठ। बुधवार को फिल्मीस्तान सिनेमा के पीछे नाले में एक ईरिक्शा पलट गया। ईरिक्शा में बच्चे सवार थे। रिक्शा वाला बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। अचानक गड्‌डा आया और ईरिक्शा पलट गया। दूसरी तरफ नाला था। रिक्शा सीधे जाकर नाले में गिर पड़ा। साथ ही रिक्शा में सवार बच्चे भी गिर गए। गनीमत रही किआते जाते लोगों ने ईरिक्शा को पलटते देख लिया। तुरंत मौके पर जनता जुट गई। सभी ने मिलकर बच्चों को और रिक्शा चालक को फौरन नाले से निकाल लिया। वरना बड़ा हादसा होकर किसी बच्चे की जान भी जा सकती है।

 फिल्मीस्तान सिनेमा के पीछे बड़ा नाला है। नाले की बाउंड्री काफी समय से टूटी हुई है। आगे तो बाउंड्री बनी ही नहीं है। शहर के बीचोंबीच सड़क के साथ बहने वाले इस नाले पर बाउंड्री न होने के कारण हादसों का खतरा बना हुआ है। कभी भी इसमें वाहन या राहगीर गिर सकते हैं। कई बार जानवर नाले में गिर चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम ने इस पर ध्यान नहीं दिया।बाउंड्री न होने और सड़क पर गड्‌डे होने के कारण बच्चों से भरे ईरिक्शे का अचानक बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। बच्चे स्कूल जा रहे थे तब यह घटना हुई। रिक्शा में 5 छोटे बच्चे बैठे थे, जिन्हें स्कूल जाना था। लेकिन घटना होने के बाद बच्चे बुरी तरह भीग गई। उनकी सारी यूनिफार्म खराब हो गई, बच्चे गंदे हो गए। तब बच्चों को वापस घर भेजा गया। बच्चों को हल्की चोट भी आई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts