पत्नी ने पति से शराब के साथ फ्लेवर हुक्के की डिंमांड
मना करने पर सीधे पहुंची थाने ,पुलिस ने दोनो की काउंसलिंग कर घर टूटने से बचाया
आगरा। शराब व हुक्के की लत कितनी बुरी होती है। आगरा की एक महिला ने जब अपने पति से शराब के साथ फ्लेवर हुक्के की डिंमाड सामने रख दी । जब पति ने मना किया को पत्नी सुसराल छोड़ कर सीधे थाने में जा पहुंची। जहां उसे पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करा दिया। जब दोनों की काउंसलिंग की गयी तो हकीकत सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गये आगे पढे़ ।ं
पुलिस के मुताबिक इस युवती की शादी एक साल पहले दिल्ली में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। एक साल तक दोनों में खूब प्यार था और दोनों काफी खुश थे। कुछ दिन पहले युवती अचानक अपनी ससुराल छोड़ कर आगरा लौट आई और परिजनों के साथ पुलिस में जाकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दे दिया। आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है। इस शिकायत पर पुलिस भी तत्काल एक्शन में आ गई। पुलिस ने तत्काल नोटिस जारी कर महिला के पति को बुलाया।इसके बाद पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र स्थानांतरित कर दिया. यहां काउंसलर ने दोनों को पहले अकेले अकेले में बात की, फिर आमने सामने बैठाया. इस दौरान महिला के पति ने बताया कि उसे और उसकी पत्नी को शराब पीने का शौक है। दो पैग शराब पीने के बाद दोनों सिगरेट पीते थे। कुछ समय से उसकी पत्नी सिगरेट के बजाय अलग अलग खुशबू वाले हुक्के की डिमांड करने लगी थी। परिवार परामर्श केंद्र के हस्तक्षेप से दोनों में सुलह हो गई है। दाेनो का परिवार टूटने से बच गया।
No comments:
Post a Comment