वृक्षारोपण को लेकर ऑनलाइन निबंध  प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ।   शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला महाविद्यालय,माधवपुरम,  में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ,प्रथम इकाई ने महाविधालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के मार्गदर्शन एवम् कार्यक्रम अधिकारी प्रो.स्वर्ण लता कदम के निर्देशन में शासन  के  मनशारूप वर्ष 2024-25(वन महोत्सव)वृक्षारोपण अभियान , जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसका विषय: "प्यासी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो उद्धार"का आयोजन किया गया । 

 ऑन लाइन प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढकर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती, बी .ए.चर्तुथ सेम, द्वितीय स्थान स्वाति दीक्षित, बी .कॉम .एवम प्रत्यूषा , बी . एड , चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान मनाली कनौजिया, बी एड, एवम् खुशी एम ए द्वितीय सेम.  सांत्वना स्थान कु निशि बी .कॉम ने प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका में  प्रो .लता कुमार, एवम डॉ.. राधा रानी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में तेरह छात्राओं  ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य  वृक्ष लगाने से होने वाले लाभ एवम वृक्ष काटने से होने वाली हानि से  छात्राओं को अवगत कराना रहा।साथ ही लगभग बयालीस छात्राओं ने घर घर जाकर लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया।प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. पारुल मलिक एवम् डॉ. मनीषा भूषण के साथ समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा।प्रतियोगिता का आयोजन एवम संयोजन प्रो .स्वर्ण लता कदम  के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts