मनोज वर्मा के गीतों पर झूमें श्रोता 

 मेरठ। नौचंदी मेला पटेल मंडप  में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में, कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर लोगों  उत्साहित होकर तालियां बजाई इसके पश्चात मनोज वर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

 सर्वप्रथम  सोमेंद्र तोमर जी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और  उनको फूलों का बुके देकर मनोज वर्मा द्वारा स्वागत किया गया इसके पश्चात ओल्ड इस गोल्ड की धुन पर पुराने गाने देखो वीर जवानों तुम पर यह इल्जाम ना आए , तेरे जैसा यार कहां,  किशोर दा का मशहूर गाना सच्चाई चूक नहीं सकती बगावत के  असुलो से , मेरे महबूब कयामत होगी, सलामे इश्क मेरी जान जरा कबुल कर लो, पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले आदि गाना गाकर दर्शको का मन मोह लिया पटेल मंडप में पुराने फिल्मी गानों को सुनकर  दर्शक गीत गुनगुनाते हुए एवं झूमते हुए नजर आए पुराने गानों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया  और  तालियां बजाकर कलाकारों के गानो की प्रशंसा की गई,   मंडप में  समिति के सदस्य, श्री संजय जैन , ठाकुर प्रीतीश सिंह, नरेंद्र राष्ट्रवादी, भारती धामा अपर मुख्य अधिकारी , अखिलेश कुमार अभियंता जिला पंचायत,  तथा श्री मुकेश कुमार अवर अभियंता जिला पंचायत उपस्थित रहे । पटेल मंडप में लगभग  300 से 400 दर्शकों द्वारा  मनोज वर्मा की मधुर आवाज एवं तरह-तरह के saaj की धुन सुनकर दर्शकों ने अत्यधिक आनंद लिया पूरा पटेल मंडप तालियों की आवाज से गूंज उठा । कल दिनांक 11 जुलाई को, सिया के राम एवं सूफी गजल का आयोजन  किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts