एसएसपी ने सिविल लाइन थाने का किया निरीक्षण, थानेदार को हड़काया
मेरठ। एसएसपी ने शनिवार को सिविल लाइन थाने का निरीक्षण कर वहां रखे अभिलेखों का गहनता से जांचा परखा। थानेदार से एसएसपी ने रजिस्टर व अभिलेखों ्और मालखाने के बारे में जानकारी चाही। लेकिन थानेदार द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर लताड़ लगाई।
शनिवार को एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा थाना सिविल लाइन निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने हवालात ,कम्पयूटर कक्ष का निरीक्षण कर वहां रखे अभिलेखों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने साईबर हैल्प डैस्क, महिला हैल्प डैस्क, बैरिक, मैस को भी जांच परखा। उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण और एफआईआर की चार्जशीट कोर्ट में न भेजने पर नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी रत्नेश को जमकर लताड़ लगाई। जब एसएसपी थानेदार से थाने संबंधी मामलों में सवाल जवाब कर रहे थे तो मुंशी ही जवाब देने लगे। इस पर एसएसपी ने मुंशी को डांट लगाई औँर इंस्पेक्टर से जानकारी की। थानेदार द्वारा जवाब न देने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इसके बाद एसएसपी सदर थाने का भी औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने थाना सदर बाजार की हवालात, कम्पयूटर कक्ष, मालखाना, महिला हैल्प डैस्क,साईबर हैल्प डैस्क व मैस तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। थाना परिसर की साफ सफाई व माल को अच्छे रखरखाव पर उन्होंने हैडकांस्टेबल विनोद कुमार, हैडकांस्टेबल मालखाना फतेह लाल को नगर पुरस्कार से सम्मानित किया।उन्होंने लंबित मामलों को व वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए।
सोतीगंज के कबाड़ियों से वाहनों के कबाड़ का कारोबार न करने की हिदायत दी। एसएसपी ने पूरे सोतीगंज के बाजार की दुकानों का सत्यापन करने और अपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए सदर पुलिस को निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment