सहारनपुर में सराफा कारोबारी के स्टाफ के सुसराल वालों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
गन पॉइंट पर काराेबारी के स्टाफ से लूट थे साढे़ तीन करोड़ के आभूषण
पुलिस ने स्टाफ के साले से लूट का माल किया बरामद, पांच गिरफ्तार
मेरठ /सहारनपुर । लूट की वारदात को करने के लिए लाेग नये -नये दिमाग लगा रहे है। बीती रात मेरठ सराफा कारोबारी के स्टाॅफ से साढ़े तीन करोड़ की लूट की वारदात को स्टॉफ के सुसराल वालों ने अंजाम दिया। सहारनपुर पुलिस ने कुछ घंटों के बाद लूट की घटना से पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने स्टॉफ के साले समेत पांच को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है। लूट की घटना में शामिल स्टाफ को भी पुलिस ने हिरासत में लिया हेै जिनसे सहारनपुर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
बता दें मेरठ के सिविल लाइन निवासी प्रदीप अग्रवाल सर्राफा कारोबारी है। वह मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के अध्यक्ष भी है। उनके बेटे प्रियांक भी वही कारोबार करते है। उनकी अटायर डायमंड के नाम से फर्म है। प्रियांक ऑर्डर पर जेवरात बनाने का काम करते है। गुरूवार को उन्होंने अपने दो कर्मचारी सत्यम व तरूण को तैयार माल को सहारनपुर देने के भेजा था। रात में करीब साढे आठ बजे कार से मेरठ से रवाना हुआ । करीब साढे नौ बजे नागल इलाके में दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने कार को ओवरटेक करते हुए उनकी कार को रूकवा कर कार के शीशे को तोड़ते हुए दोनो को गन प्वाइंट पर लेते हुए साढे़ तीन करोड के आभूषणों को लूट लिया।इस दौरान दोनों के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। जान से मारने की धमकी देते हुए आभूषणों से भरे बैग को लेकर फरार हो गये। इतनी बड़ी लूट की घटना के बाद सहारपुर पुलिस के होश उड़ गये। आनन फानन में एसएसपी रोहित सजवान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात पुलिस ने जांच में जुट रही। आरोपी और ड्राइवर से पूछताछ करने पर दोनों के बयान पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ में पता चला सराफ के दोनों स्टाफ ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। साथ ही लूट की वारदात में शामिल 5 आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मेरठ से लूट की गई ज्वैलरी बरामद कर ली है। फिलहाल वादी के राज्य से बाहर होने के कारण कोई तहरीर नहीं आई है।
स्टाफ ने ही रची थी लूट की साजिश
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया- गुरुवार यानी 4 जून की देर रात को मेरठ के सराफा कारोबारी के स्टाफ से 3.50 करोड़ रुपए की घटना सामने आई थी। सराफा कारोबारी का स्टाफ सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी अंबाला से ज्वैलरी लेकर लौट रहे थे।बताया गया था कि दोनों को नागल में बाइक सवार कुछ अज्ञात युवकों ने उनसे लूट की है। लेकिन इस लूट के मास्टरमाइंड सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी निकले। सत्यम शर्मा ने अपने साले डम्पी उर्फ हिमांशु के साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। इसके ड्राइवर भी शामिल था। पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
लूट की घटना दिखाकर हड़पना चाहते थे ज्वैलरी
पुलिस के अनुसार, आरोपी सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों के बयान पर शक हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सब कबूल कर लिया।उन्होंने बताया- वो 3.50 करोड़ की ज्वैलरी की लूट की घटना दिखाकर हड़पना चाहते थे। इसलिए सत्यम शर्मा ने अपने साले और उसके दो साथियों के साथ लूट की घटना दिखाई।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सत्यम शर्मा कर्मचारी ,तरूण सैनी कार चालक,हिमांशु उर्फ डिंपी , प्रिंस व कमरपाल
ये हुआ माल बरामद
36 हार , 20ब्रेस्लेट , 52 अंगूठी,7 कंगन, पेंडेट 32,153 अंगूठी, 73 कान के टॉप 42 मंगलसूत्र
No comments:
Post a Comment