बोले - अमेरिका के हित के लिए चुनावी रेस से बाहर हो रहा हूं
उप राष्ट्रपति हैरिस होगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
वाशिगटन ,एजेंसी। अमेरिका में जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं। उन्होंने ये बात लेटर लिखकर कही हैं।
बतादें अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। टेक्सास से सांसद लॉयड डॉगेट डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी मांग की थी।इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि डेमोकेट्रिक पार्टी जल्द ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
चार दिन पहले बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हुए थे
18 जुलाई को 81 साल के बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। व्हाइट हाउस ने बताया था कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। 81 साल के बाइडेन को तीसरी बार कोरोना हुआ है। इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे।
वही जो बाइडेन के चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट पार्टी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment