जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो जगहों पर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

कश्मीर, एजेंसी। शनिवार की रात को जम्मू  कश्मीर के कुलगाम जिले में दो गांव मोदरगाम और चिन्नीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। चिन्नीगाम इलाके में चल रही मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि इससे पहले मोदरगाम गांव में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है।पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है।

कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी।  जिसके बाद सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जिसके बाद आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग से अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान की अस्पताल में मौत हो गई। कुलगाम जिले में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ जारी है।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव के बाद अब स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए यारीपोरा के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके की घेराबंदी कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts