आज शहर के 40 केन्द्रों पर आयोजित होगी सी टेट की परीक्षा 

 दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 23 हजार अभयर्थी करेंगे शिरकत 

 मेरठ।  आज शहर के चालीस केन्द्रों पर सी टेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 23 हजार अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। परीक्षा को लेकर के एल इंटरनेशनल स्कूल में एक मीटिंग का आयोजन  सिटी कोडिर्नेर सुधाशु शेखर की अध्यक्षता के किया गया। जिसमें परीक्षा की तैयारी को लेकर मंथन किया गया। 

बैठक में मेरठ, बिजनौर, नाेएडा समेत अनय शहरों के सौ आर्ब्जर ने भाग लिया। बैठक में सिटी कोर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा की भलीभांति सम्पन्न कराते हुए सभी आश्वयक जानकारियां दी। उन्होंने बताया परीक्षा चालीस केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। जिसमें 23 हजार अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। पहली पाली सुबह साढे नौ बजे से 12 बजे तक दूसरी पाली ढाई बजे से साढे चार बजे तक होगी। परीक्षा केन्दाें पर एंट्री पेपर दो के लिए सुबह साढे सात बजे पेपर  प्रथम के लिए दोपहर बारह बजे आरंभ होगी। एक कक्षा में 24 छात्र परीक्षा देंगे। इस बार अभ्यर्थी की एंट्री बायोमैट्रीक के आधार पर होगी। केडिडेट के एडिमट कार्ड पर होलोग्रार्म लगाया जाएगा। कक्ष निरीक्षक उसी अभ्यथी को परीक्षा कक्ष में अनुमति देगी। जिसके एडमिट कार्ड पर होलोग्राम लगा होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts