21 वीं शताब्दी में लॉ के बेहतर अवसर है- अरूण विघमल 
 लॉ के छात्रों के लिए आईएमए हाॅल में कार्यशाला का आयोजन 
 मेरठ।  रविवार को कैरियर लांचर की बच्चा पार्क स्थित शाखा ने  बच्चा पार्क के निकट स्थित आईएमए हाल में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के मेरठ के छात्र छात्राओं एवं उनके माता-पिता  की काउंसलिंग करने के लिए  21st सेंचुरी करियर्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया । जिसके मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष आशीष माटा रहे ।

 कार्यक्रम में मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अरुण विघमल ने कहा कि आज लॉ 21वीं शताब्दी के सबसे अच्छे करियर के अवसरों में से एक है क्योंकि इसके माध्यम से आप जज या वकील बन सकते हैं, लॉ विवि में पढा सकते हैं, दुनिया की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर सकते हैं , यह कैरियर चुनौतियों से परिपूर्ण है । इसके लिए छात्रों को क्लैट की परीक्षा देनी होगी ।


आईआईएम कोझीकोड के पूर्व छात्र व एचसीएल टेक्नोलॉजीज के डीजीएम मनी कंसल ने छात्र-छात्राओं को मैनेजमेंट में नए करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी और आईपीमैट की परीक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी । करियर काउंसलर डॉक्टर विक्रांत जावला ने छात्र-छात्राओं को सीयूईटी  के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय व सभी अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रवेश के अवसरों को समझाया । उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं के साथ-साथ आपको अपने एंट्रेंस एग्जाम को चुनकर  उसकी भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और आपको अपनी स्नातक अच्छे कॉलेज से ही करनी चाहिए जिससे कि जीवन में आपको नित नई ऊंचाइयों को छूने में आसानी हो सके ।कार्यक्रम  में दीवान पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा अनुष्का माटा को  उनके सिंबायोसिस विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सम्मानित किया गया । अनुष्का माता इस समय सिंबोसिस नोएडा की छात्रा है और वह सिंबोसिस की टॉपर है । इस अवसर पर  शिक्षकों जितेंद्र गौतम, राधा जैन, सैयद बी करीम, अगम अग्रवाल, रवि तनेजा आदि को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन रिया जावला  ने किया ।
  कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलाक्ष रस्तोगी, कुहू, कोमल सारस्वत, सोनू कुमार, अंकित चौहान आदि का सहयोग रहा 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts