एक्स.ए.टी. ने अकादमिक वर्ष 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए-टॉप मैनेजमेन्ट संस्थानों के लिए गेटवे
मेरठ :- भारत की सबसे प्रख्यात राष्ट्रीय स्तर की एमबीए प्रवेश परीक्षाओं में से एक ज़ेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (एक्स.ए.टी.) ने एक्स.ए.टी. 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की है। 15 जुलाई 2024 से छात्र इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और बिज़नेस की डायनामिक दुनिया में उत्कृष्टता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, वे एक्स.ए.टी. की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।
डॉ राहुल शुक्ला, कन्वेनर एडमिशन्स, एक्स.ए.टी. ने कहा, ‘‘हम उम्मीदवारों को मैनेजमेन्ट में करियर बनाने के लिए ज़रूरी कौशल एवं ज्ञान प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं। 250 से अधिक कॉलेज एक्स.ए.एम.आई और एक्स.ए.टी. से जुड़े हैं और एक्स.ए.टी. का स्कोर स्वीकार करते हैं, ऐसे में यह परीक्षा छात्रों को मैनेजमेन्ट शिक्षा के लिए ढेरों अवसर प्रदान करती है।’
ज़ेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (एक्स.ए.टी.) 2024 संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी थी। 2024 में 135000 छात्रों ने इस परीक्षा के आवेदन किया, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक था। ये आंकड़े प्रमुख एमबीए प्रवेश परीक्षा के रूप में एक्स.ए.टी. की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं। इसके ज़रिए छात्र टॉप बिज़नेस स्कूलों में प्रवेश का अवसर पा सकते हैं।
इसके अलावा एक्स.ए.टी. की व्यापक पहुंच, 100 से अधिक टेस्ट सेंटर सुनिश्चित करते हैं कि यह देश भर के छात्रों के लिए सुलभ हो। यही कारण है कि यह परीक्षा छात्रों एवं संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण विकल्प बन गई है। एक्स.ए.टी. छात्रों को एप्टीट्यूट, लॉजिकल रीज़निंग, लैंगवेज दक्षता एवं निर्णय निर्धारण क्षमता के प्रदर्शन का मौका देती है। यह छात्रों के कौशल का मूल्यांकन कर मैनेजमेन्ट शिक्षा की संभावनाओं के लिए उनकी पहचान करती है।
75 सालों से एक्स.एल.आर.आई अखिल भारतीय परीक्षा के माध्यम से मैनेजमेन्ट शिक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान में अग्रणी रहा है। कारोबार जगत की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक्स.ए.टी. परीक्षा में लगातार आधुनिक बदलाव लाए जाते रहे हैं। परीक्षा का बहु-आयामी ढांचा छात्रों के एप्टीट्यूड का व्यापक मूल्यांकर कर सुनिश्चित करता है कि वे कारोबार के प्रतिस्पर्धी माहौल के बीच भविष्य में सफलता हासिल कर सकें। एक्स.ए.टी. 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाईट www.xatonline.in के ज़रिए ऑनलाईन भरे जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2024 से शुरू होंगे, छात्रों को इसके लिए अकाउन्ट बनाना होगा, जिसके बाद ऐप्लीकेशन फॉर्म भर कर सभी ज़रूरी दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि के साथ अपलोड करना होगा। एक्स.ए.टी. 2025 के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए रु 2200 है। एक्स.एल.आर.आई प्रोग्रामों का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को रु 200 प्रत्येक के अनुसार अतिरिक्त शुल्क देना होगा। भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड (रूपे/ वीज़ा/ मास्टर कार्ड/ मास्टरो), नेट बैंकिंग, आईएमपीएस या नकद के ज़रिए किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में अपडेट्स एवं विस्तृत निर्देश एक्स.ए.टी. की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है। एक्स.ए.टी. 2025 का आयोजन देश के कई शहरों में किया जाएगा। इसके 100 से अधिक टेस्ट सेंटर मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, थिरूवनंतपुरम आदि में हैं। परीक्षा की व्यापक पहुंच देश भर में मैनेजमेन्ट के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों को एक समान अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कुल मिलाकर एक्स.ए.टी. 2025 मैनेजमेन्ट के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों को सफलता की बदलावकारी यात्रा शुरू करने का मौका देगी। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, ऐसे में उम्मीदवार ऑनलाईर रजिस्टर कर अपने मैनेजमेन्ट करियर की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें www.xatonline.in
No comments:
Post a Comment