सीसीएसयू ने जारी की शैक्षिक सत्र 2024-25प्रथम मेरीट लिस्ट 

 वरीयता सूची के आधार पर कल से 12 जुलाई तक होंगे प्रवेश 

 प्रवेशित छात्र  विवि के पोर्टल पर प्रवेश 

  मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर विभाग में संचालित सभी स्नातक एवं स्नातक स्तर के सभी सर्टिफिकेट / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (बी.पी.ई.एस. पाठ्यक्रम को छोड़कर) शैक्षिक सत्र 2024-25 की प्रथम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) 09.07.2024 की शाम को प्रकाशित की गयी 

प्रथम वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर विभाग में  10से दिनांक 12 जुलाई  तक (03 कार्य दिवस) प्रवेश किये जायेंगे। विश्वविद्यालय परिसर विभागों द्वारा विश्वविद्यालय पोर्टल पर  12जुलाई  तक समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभागों द्वारा सम्पुष्ट (कन्फर्म) सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।

सम्बन्धित परिसर विभाग में प्रवेश लेने हेतु समस्त अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई०डी (login ID) से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण समबन्धी प्रमाण, मूल निवास, आधार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग में प्रवेश हेतु सम्पर्क करेंगें।

प्रथम वरीयता सूची में प्रथम वरीयता पर अंकित विश्वविद्यालय परिसर विभाग आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन मेरिट में ही प्रवेश का अवसर दिया जायेगा।

 बीकॉम के छात्रों के जनरल के छात्रों के 93 प्रतिशत बीए अग्रेजी के छात्रों के 91.40  प्रतिशत,बीए हिस्ट्री के लिए 93.20 बीएजेएमसी के लिए 76.80 , बीए /बीएससी योगा के लिए 72.20 बीएससी जाेग्रफी के लिए 88.40, बीएएलएलबी के लिए 91.20 ,बीबीए के लिए 87.00 बीबीए हॉस्पिटल एडमिस्ट्रेटिव के लिए  74.20, बीकॉम आनर्स के लिए 88.40, बीएफसी आनर्स के लिए 71.40बीएससी आनर्स बाॅयोटेक्नोलॉजी के लिए 87.80 बीएससी कम्पूयटर सांइस के लिए 86.20  बीएससी कमेस्ट्री के लिए 90.80 बीएससी फूट माइक्रो बाॅयोलॉजी एंड सेफ्टी क्वालिटी कंट्रोल के लिए 83.20बी वीआसी ज्वैलरी  डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के लिए  61.80,बेचलर इन सिनामोओटोग्राफी के लिए 60.00 बेचलर इन फिल्म एंड थियेटर स्टडी के लिए 64.20सर्टिफिेकेट ऑफ प्रोफिएंसी इन फ्रेंच के लिए 81.40सर्टिफिेकेट ऑफ प्रोफिएंसी इन रशिया के लिए  87.00 डिप्लोमा इन फ्रेंच लेग्वेज 76.40 डिप्लोमा इन रशियन के लिए 79.80 बेचलर ऑफ फैशन डिजाइनर 59.80डिप्लोमा इन इंडियन फॉक आर्ट 56.20बीएससी आनर्स बॉटनी के लिए 83.00बीएससी आनर्स फिजिक्स के लिए 82.00बीएससी आनर्स स्टेटिक 79.20बीएससी जूलॉजी के लिए87.20 बीएससी मैथमैटिक आनर्स  के लिए 90.00 बीए आनर्स हिन्दी 71.20बीए आनर्स उर्दु 53.67 बीए आनर्स  पॉलटिक्टल साइंस 94.60 बीए आनर्स साइक्लोलॉजी के लिए 84.20बीए आनर्स सोसियोलॉजी78.60 और बीए आनर्स संस्कृत के लिए 45.20 निर्धारित किए गये है। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए  छूट दी गयी है।

 प्रथम वरीयता पर अंकित विश्वविद्यालय परिसर विभाग आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन मेरिट में ही प्रवेश का अवसर दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts