राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 साल के बच्चों काे खिलाई जाएगी अब्लेंडाजोल गोली 

सीएमओ कार्यालय में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन 

 मेरठ। अगले माह आगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस  के लिए विभाग ने कमर कस ली है। इस दौरान एक से उन्नीस साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएंगी। इसी परिपेक्ष में सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डा अशोक कटारिया के निर्देशन में  प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा . अशोक कटारिया द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आगामी 10 अगस्त को 1 साल से लेकर 19 साल तक के बालक एवं बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाए जाएंगी तथा 14 अगस्त को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खाने से जो बच्चे छूट गए हैं उन बच्चों को टैबलेट खिलाए जाएंगी।  उन्होंने बताया जिले में 1760309  बच्चाें को लक्ष्य रखा गया है। प्रयास यही होगा शत प्रतिशत बच्चों को अल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाए। 

 प्रशिक्षण के दौरान बताया गया है। एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा करें। उसके बाद पानी में घोलकर बच्चों का पिलाए। दो से तीन साल के बच्चों को एक गोली खिलाएं, तीन से उन्नीस साल के बच्चों को चबा कर खाने की सलाह दें। उन्होंने बताया गोली को अपने खिलवाए, बच्चों को दवा घर के लिए न ले जाने दें। 

यह कार्यक्रम समस्त सरकारी  प्राइमरी स्कूल, इंटर कॉलेज, हाई स्कूल कॉलेज, मदरसा, प्राइवेट स्कूल, सीबीएससी , आईटीआई के स्कूल ,आंगनबाड़ी केन्द्रो पर निःशुल्क खिलाई जायेगी इस अवसर पर नोडल अधिकारी एनडीडी, डा. आर के सिरोहा , डा. रजत ,डीसीपीएम हरपाल सिंह, डीयूएचसी राजीव त्यागी, डीसी एनडीडी जैकीन ,सीसीपीएम, के द्वारा प्रशिक्षण में जानकारी दी गई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts