कोराना काल एवं टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वालों को मिला सम्मान 

आशा, एनम, सीइजी, एवम् कोर समर्थक का ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह 

 मेरठ।  सोमवार को कोर पीसीआई सार्ड एवम् स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सरदार पटेल इंटर कॉलेज ब्रह्मपुरी के परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें कोरोना काल एवं टीकाकरण प्रोग्राम में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले कोर समर्थक,  फ्रंटलाइन वर्कर, शिक्षक व जनप्रतिनिधि को सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आगे भी ऐसे ही सहयोग करते रहे की अपील की गयी । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूपीएससी ब्रहमपुरी प्रभारी डॉक्टर नम्रता ने बताया कि टीकाकरण को सफल बनाने के लिए एएनएम व आशा  घर-घर जाकर फायदे बताते हुए टीकाकरण अभियान एवम अन्य स्वास्थ्य प्रोग्राम को सफल बना रही है। इसलिए सभी एएनएम और आशा बधाई की पात्र है  बीएमसी मोनिका चौधरी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है लेकिन कोर पीसीआई सार्ड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बेहद गंभीर है समय-समय पर अभिभावकों को जागरुक कर टीकाकरण के फायदे बताता है जिसके चलते अभिभावक , बच्चों व गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण कर रहे हैं धर्मगुरु शिक्षक जनप्रतिनिधि भी टीकाकरण करने में सहयोग कर रहे हैं ।

डॉ नम्रता द्वारा कोर पीसीआई  द्वारा किए गए कार्य को सराहा गया प्रधानाचार्य डॉक्टर नवीन कुमार तोमर ने कोरोना कल से लेकर अब तक टीकाकरण कार्यक्रम में कोर पीसीआई सार्ड की भूमिका को उल्लेखित करते हुए भविष्य में ऐसे ही अच्छे कार्य करते रहने की इच्छा जाहिर की साथ में आशा बहनों के अतुल्य योगदानों को सम्मानित कर उनकी बहुत सराहना की।

 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और  अतिथि गणों द्वारा सभी कोर  समर्थक, आशा एनम एवं सीइजी  सदस्य को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार के माध्यम से सम्मानित किया गया और भविष्य में इसी प्रकार अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहने के लिए अपील की गई इस मौके पर समाजसेवी एवं भाजपा प्रतिनिधि  मोनिका जैन,  विपिन जिंदल,  पार्षद राजीव गुप्ता, डॉक्टर नवीन कुमार तोमर, जीत सिंह जी एवम जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts