मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा कांड मामले में एसटीएफ ने दाखिल की चार्जशीट

मेरठ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर आउट होने के मामले में मेरठ एसटीएफ ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। मेरठ एसटीएफ ने 900 पन्नों की चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है। एसटीएफ की तरफ से दाखिल चार्जशीट में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

बता दें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर आउट मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाना में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में मेरठ एसटीएफ ने कई गिरफ्तारियां की थीं। अब एसटीएफ ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। करीब चार महीने की जांच पड़ताल, आरोपियों से पूछताछ और मिले सबूतों के आधार पर चार्जशीट बनाकर दाखिल की गई है।

मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई है। इनमें 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। इन आरोपियों ने पेपर लीक कराया था। ये आरोपी अन्य प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी शामिल रहे हैं। इसकी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले के आरोपियों की जड़े छह राज्यों में फैली हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts