न्यूरोसर्जरी विभाग में हुए ऑक्सीपिटोसरविकल फिक्सेशन ऑपरेशन
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी विभाग में हुए ऑक्सीपिटोसरविकल फिक्सेशन ऑपरेशन शनिवार को किए गये। इस ऑपरेशन में सिर और गर्दन की हडडी को निर्धारित किया जाता है।
डॉ अखिल प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन में सिर और गर्दन की हड्डी को निर्धारित किया जाता है। यह ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। मरीज़ किशन उम्र 28 साल पिछले 05 साल से सिर में दर्द की बीमारी से परेशान था। मरीज़ को चलने मैं परेशानी, खाना निगलने मैं परेशानी एवं पैरो का सख़्त हो जाना एवं शरीर में कमजोरी से पिछले 10 महीनों से बहुत ज़्यादा परेशान था। उक्त मरीज़ को मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी विभाग की ओ०पी०डी० में डॉ अखिल प्रकाश शर्मा को दिखाया गया। तदोपरान्त मरीज़ की आवश्यक जाँचे करायी गई तथा सीवी जंक्शन एनोमालि बेसिलरइन्वेजिनेशन की डायग्नोसिस बनायी गई। इस ऑपरेशन में मरीज़ की गर्दन पर वजन लगाकर हड्डी को बाहर निकाला गया। जिसके पश्चात मरीज़ की सभी परेशानियों में सुधार हो गया। उस हड्डी को सही जगह बनाए रखने के लिए ऑपरेशन द्वारा ऑक्सीपिटोसरविकल फिक्सेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात मरीज़ सामान्य रूप से चलने लगा, सिर का दर्द ख़त्म हो गया, एवं खाना निगलने में भी राहत हो गई है। मरीज़ के पैरो का सख्तपन भी ख़त्म हो गया है।यह ऑपरेशन न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश शर्मा व उनकी टीम जिसमें डॉ वसीम, डॉ रुपेश, स्टाफ शिखा द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने न्यूरोसर्ज़री विभाग को सफल ऑपरेशन हेतु बधाई दी।
No comments:
Post a Comment