योग विद्या को घर-घर पहुंचना योग विद्यार्थियों का प्रथम कर्तव्य -प्रोफेसर राकेश शर्मा

मेरठ। नित्य निशुल्क प्रयोगशाला के तत्वाधान में राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय के प्रांगण में योग जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।  इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राकेश  शर्मा परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों आदित्य गौड गोविंद अग्रवाल सुहानी सिंगल मेधावी चौहान कृष्ण कुमार प्रशासनिक व योजना अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि ने किया। 

 योग विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरपाल आर्य ने योग साधकों को स्वस्थ रहने में सूर्य नमस्कार की भूमिका वह आसनों का लाभ बताए सूर्य नमस्कार अपने आप में पूर्ण योग शैली है जो मानव शरीर को लचीला बनाने के साथ-साथ स्वस्थ रखता है सूर्य नमस्कार के साथ-साथ अन्य योगासन का अभ्यास कराया जिसमें चक्रासन धनुरासन वक्रासन गोमुखासन वह एक पैर बैठकर  उठने की अपील की अपील की प्राणायाम में कपालभाति अनुलोम विलोम उज्जाई प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम तथा योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा ने सभी योग साधकों से स्वस्थ रहने के लिए प्रातः काल उठकर योग अभ्यास कर ने के लिए अपील की उधर बीटेक के छात्र आदित्य कोड ने चक्रासन लगाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया उनका योग में अत्यधिक झुकाव है जो नित्य प्रति नित्य योगशाला के नियमित विद्यार्थी हैं और   क्लब 60 संस्थापक महेश रस्तोगी जी एवं हरि विश्नोई जी ने सभी से पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाने की अपील की इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉक्टर  नवज्योति सिद्धू सत्यम कुमार सिंह ईशा पटेल अंजू मलिक डॉक्टर कमल शर्मा साक्षी मावि योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थी सौरभ राखी सिंह महिमा चौधरी स्वाति सिंह शिवानी ज्योति सैनी प्रतिज्ञा प्रियंका रितेश आदि  का शिविर में अमूल्य योगदान रहा पर बड़ी संख्या में योग साधक योग शिविर में प्रतिभा कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts