जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की तैयारियो के संबंध में की बैठक 

मेरठ। गुरूवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, राजस्व, विकास प्राधिकरण, नगर निगम, ग्राम्य विकास अभिकरण आदि विभागों द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में की गई तैयारियो की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागो को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना बनाते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि चारागाह तथा अन्य खाली भूमि पर पौधारोपण किया जाये तथा पौधारोपण के पश्चात् उनकी देखभाल हेतु प्रावधान किया जाये। 

उन्होंने एनएच व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को सडक किनारे व डिवाइडर पर पौधारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होने डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण के संबंध में संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के अनरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, डीएफओ राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts