मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में रेटिना के रोगों से संबंधित दी जानकारी 

 मेरठ। नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ में रेटिना के रोगों से संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें रेटिना विशेषज्ञ डॉ श्रेया नायक ने रेटिना के रोगों से संबंधित जानकारी को विस्तृत रूप से छात्र/छात्राओं को बताया। जिसका लाभ विशेष रूप से परास्नातक छात्रों को मिलेगा।  व्याख्यान में प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज मेरठ डॉ आर सी गुप्ता ने परास्नातक छात्रो को संबोधित करते हुए मरीज़ के प्रति डॉक्टर की ज़िम्मेदारी को समर्पित रूप से करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। उक्त व्याख्यान में विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह, डॉ अलका गुप्ता, डॉ प्रियांक गर्ग, डॉ प्रियंका गोसाई, नेत्र रोग विभाग के सीनियर एवं जूनियर डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया।  प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नेत्र रोग विभाग को बधाई दी एवं भविष्य में भी ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts