जनपद में बढ़ते अपराध के खिलाफ सपाइयों का आई जी कार्यालय पर प्रदर्शन
बोले सपाई शहर में कानून व्यवस्था ध्वस्त
मेरठ। मेरठ सहित आसपास के जिलों में लगातार हो रही हत्याओं और लूट के खिलाफ सपाइयों ने IG कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सपा के सरधना विधायक अतुल प्रधान सहित अन्य पार्टी नेता आईजी नचिकेता झा के कार्यालय पहुंचे। सपाइयों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह लापरवाह हो चुकी है। इलाके में अपराध चरम पर है। कानून व्यवस्था बेलगाम है।
अतुल प्रधान ने कहा-आमजन बहुत असुरक्षित महसूस कर रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह विफ़ल हो चुकी है। एनसीआर में आने के बाद भी मेरठ में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। लूट, फायरिंग, छिनैती की तो घटनाएं गिनना मुश्किल है।उन्होंने कहा- सरधना के फलावदा में महिला की हत्या, फलावदा में अनस की गोली मारकर हत्या की गई। जानी के ढौरली में पिता-पुत्र की हत्या, थाना ब्रहमपुरी के इन्द्रानगर में 22 जून को सुनीता नामक महिला की गोली मारकर हत्या, थाना लोहिया नगर के चमडा पैठ में कारोबारी की सरेआम हत्या, लोहिया नगर थाना क्षेत्र में ही वेल्डर समीर की हत्या, वहीं 21 जून को लोहिया नगर में डॉक्टर के क्लिनिक में ताबड़तोड़ फायरिंग जिसमें मरीज अय्यूब भी घायल हुआ।
विधायक ने गिनाई आपराधिक घटनाएं
विधायक ने आईजी को जिले में हुई पिछले 10 दिनों की घटनाएं भी गिनाईं। 22 जून को लोहिया नगर में ही बैंक कर्मचारी को गोली मारकर नकदी व अंगूठी लूट ली। लोहियानगर में ही 22 जून को कपड़ा व्यापारी अनीस की गोली मारकर हत्या।कोतवाली के स्वामी पाडा इलाके में घर में घुसकर 16 जून को जल निगम महिला कर्मचारी मोना की हत्या व लूट। हाल ही में थाना भावनपुर अन्तर्गत अपैक्स कॉलोनी में पंकज पूनिया की हत्या, परतापुर गगोल रोड कताई मील स्थित शराब के ठेके से 51 हजार की लूट शामिल है।सरधना रोड स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी अंकित गुप्ता के घर से ताला तोड़कर चोरी, सरधना में प्लाट पर कब्जे के विरोध में बंधक बनाकर मारपीट ये सभी घटनाएं हैं जिन्होंने जनता के मन में भय पैदा कर दिया है।
No comments:
Post a Comment