रैकिंग में सीसीएस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने देश भर में चौथा स्थान हासिल किया 

    मेरठ।  चौधरी चरण विवि के  तिलक पत्रकारिता एवं  जनसंचार स्कूल ने ’द वीक’ की रैंकिंग में देश भर के सरकारी विश्वविद्यालयों में चौथा (04) स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो सरकारी विश्वविद्यालयों/संस्थानों में नम्बर 01 पर हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश के सरकारी और निजी मीडिया संस्थानों में हम 18 वें नम्बर पर हैं। पिछले वर्ष इस रैकिंग में विभाग देश भर के सरकारी विश्वविद्यालयों में छठवें व सभी संस्थानों में 20 वें स्थान पर था। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला ने तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक एवं शिक्षकों,व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने दायित्वों को और निपुणता के साथ निभाएं तथा विद्यार्थियों को अच्छे वातावरण देने के साथ-साथ उनको इंडस्ट्री के अनुसार तैयार कर रोजगार के अवसर प्रदान कराएं। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस युग में विद्यार्थी स्वरोजगार की ओर भी अग्रसर हों ऐसा भी प्रयास विभाग को करना चाहिए। कुलसचिव धीरेन्द्र वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीनम यादव, प्रशासनिक अधिकारी मितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार शिवम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts