अवैध कॉलोनी पर चला मेडा का बुलडोजर 

 मेरठ। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मेडा का अभियान जारी है। मंगलवार को मेडा की टीम ने पल्लवपुरम स्थित 25 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को नेस्ताबूत कर दिया। इस दौरान थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर मौजूद रही। 

 मेडा की टीम मंगलवार को थाना पुलिस के साथ दुल्हैडा गांव के पास उदय सिटी फेज दो में पहुंची । जहां  खसरा संख्या-1474,1476,1478,1480,1481,2905,2905 पर 27 हजार वर्ग मीटर में अवैध कालोनी को विकसित किया जा रहा  था। बिल्डरों बालेश्वर , महावीर, धर्मपाल, राजपाल सिंह, अनुराग, संजय आदि द्वाराने मेडा की बिना अनुमति के वहां पर पक्की सड़क, सीवर लाइन, बाउन्ड्री वाल  व भूखंडों की खोल दी थी। मेडा की टीम ने जेसीबी के साथ वहां बनी बाउन्ड्रीवाल , सड़क , सीवर लाइन को ध्वस्त कर दिया। उपरोक्त कार्यवाही के समय प्रवर्तन खण्ड के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन, उप-प्रभारी प्रवर्तन, प्रवर्तन स्टॉफ एवं थाना-पल्लवपुरम मौके पर उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts