एनएसजी कमांडो के भाई के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को नहीं पकड़ रही पुलिस
थाना रोहटा व क्षेत्राधिकारी सरधना पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
मेरठ। गुरूवार को एसएसपी कार्यालय पर चैन्नई में एनएसजी कमांडों के पद पर तैनात अपने परिजनों के साथ भाई के साथ हुई मारपीट में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर गुहार लगाने पहुंचा। उसने थाना पुलिस व सीओ सरधना पर आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए कप्तान से कार्रवाई करने की मांग की है।
एनएसजी कमांडो सोनू ने बताया वह चैन्न्ई में कमांडो के पद पर तैनात है। उसने बताया दस जून को गांव रोहटा में सौरभ ,मुकुल, व एक अज्ञात ने उसके भाई पर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस मामले में थान रोहटा में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने आरोप लगाया इस मामले में थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। तीनों आरोपी खुलेआम घुम रहे है। इस बारे में सीओ सरधना को थाना स्तर की कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया था। इसके बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उसने बताया आरोपी अभी खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे है। सोनू एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment