इनवर्टर-एसी के गोदाम मे भीषण आग लगने से डेढ़ करोड़ जलकर राख
कर्मचारियों को बचाने के चक्कर में गोदाम का मालिक झुलसा
आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
मेरठ। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के फेस टू में ईर्न्वटर -एसी के गोदाम में बुधवार को शॉट सक्रिट से भंयकर आग लग गयी। आग से गोदाम में हाहाकार मच गया इस दौरान कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में गोदाम का मालिक झुलस गया। वही आग की सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। गोदाम मालिक का कहना है कि गोदाम में मौजूद करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल जलकर राख हो गया है।
पल्लवपुरम स्थित फेस टू के रहने वाले पवन राठी और उनके भाई विवेक राठी का घर के सामने ही इनवर्टर बैटरी और एसी का गोदाम है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कर्मचारी सुदर्शन, अजीत, अंगद, गजेंद्र, जावेद, रूपक और युनुस गोदाम में काम कर रहे थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट से गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में मौजुद बैटरीयों में धमाके होने लगे। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गय। गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही गोदाम के मालिक विवेक कर्मचारियों को बचाने के लिए गोदाम में पहुंच गए कर्मचारियों को बचाने के दौरान विवेक के हाथ बुरी तरह से झुलस गए।सुचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक विवेक ने बताया कि एक महीने पहले ही उन्होंने बिजनेस के लिए पांच करोड़ का लोन लिया था। उन्होंने बताया कि आज से उनके गोदाम में मौजूद करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल जलकर राख हो गया है वही फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कर्म की जांच कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment