समाज सेविकाओं को किया सम्मानित

मेरठ ।शास्त्री नगर स्थित टैगोर पार्क में मंगलवार को वरिष्ठजनों के संगठन क्लब-60 ने जन सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाली दो समाज सेविकाओं को सम्मानित किया।क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि सर्वहितकारी कार्य करने वालों की निस्वार्थ सेवा दूसरों के लिए प्रेरणा बनती है तथा इस से समाज में अच्छाईयों का प्रसार होता है।अत: क्लब -60 द्वारा अक्सर ऐसे लोगों को प्रोत्साहन  स्वरूप सम्मानित किया जाता है।

इसी क्रम में योग गुरू मुकेश कुमार ने शालू गोयल को योग शिक्षण के लिए तथा योग शिक्षिका अरूणा माथुर ने दीपा रानी को सामुदायिक स्वच्छता में उत्कृष्ट योग दान करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होनें बताया कि टैगोर पार्क में गत 20 वर्षों से रोज प्रात: 5.30 से नि:शुल्क योग कराया जाता है,जिसमे दूर दूर से स्त्री पुरूष योग सीखने के लिए आते हैं। इस अवसर पर रीटा खुराना,अनुपमा वर्मा, मेघना त्यागी,आर एम स्वामी,मि.साहनी,एस के वर्मा व सत्येन्द्र कुमार अग्रवाल आदि प्रमुख जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts