सीसीएसयू की पूर्व प्रतिकुलपति  प्रो. वाई विमला शोभित विवि की बनी निदेशक 

 मेरठ। गुरूवार को  शोभित विवि में  शिक्षाविद् एवं चौधरी चरण सिंह विवि की पूर्व प्रतिकुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंस विभाग में प्रोफेसर एवं निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। 

प्रोफेसर विमला ने अपना पदभार शोभित विवि के कुलपति प्रोफेसर वी के त्यागी , प्रतिकूलपति एवं डीन रिसर्च प्रोफेसर डॉ जयानंद एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर गणेश भारद्वाज  की उपस्थिति में ग्रहण किया।

प्रोफेसर वाई विमला इससे पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में डीन फैकल्टी ऑफ साइंस, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, चेयरपर्सन आईक्यूएसी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। उनके पास शिक्षा के क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक का महत्वपूर्ण अनुभव रहा है। प्रोफेसर विमला का कार्यक्षेत्र प्लांट फिजियोलॉजी डेवलपमेंट एवं टिश्यू कल्चर पर केंद्रित रहा है। उनके निर्देशन में 32 छात्रों ने पीएचडी की डिग्री पूर्ण की है और 61 छात्रों ने एमफिल का कार्य संपन्न किया है। प्रोफेसर विमला कई महत्वपूर्ण तकनीकी एवं चयन समितियों की सदस्य रह चुकी हैं। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts