एमआईईटी के प्रोजेक्ट एक्सपो में छात्रों ने प्रस्तुत किए नये माॅडल 

मेरठ। एमआईईटी में प्रोजेक्ट एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान बीटेक के सभी छात्रों द्वारा तकनीकी वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए।

 प्रोजेक्ट एक्सपो का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण,वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ,कैंपस डायरेक्टर डॉ संजीव कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रोजेक्ट एक्सपो में बीटेक फाइनल ईयर से कंप्यूटर साइंस की सभी ब्रांच,मैकेनिकल,आईटी,ईसीई,सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उद्योग जगत के विशेषज्ञ निशांत जैन,रजत गर्ग,राजीव त्यागी,गौरव जैन शोभित गुप्ता मनोज, प्रत्यूष ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। 

निर्णायकों ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वंशिका भदोरिया, नवनीत कुमार और आदित्य सिंह, अर्जुन गर्ग, कृष बिधूड़ी, आयुष कुमार को प्रथम पुरस्कार चैयरमेन अवार्ड से दिया।द्वितीय पुरस्कार आईटी विभाग के प्रफुल्ल जैन,कनिष्क चौधरी और हर्ष पाठक और ईसीई विभाग के देवांश दुहून, हृदयांशु शर्मा और लक्ष्य सिंह को दिया। द्वितीय पुरस्कार पाने वालों को वाईस चैयरमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया।तृतीय पुरस्कार सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हर्ष यादव,आयुषी चौधरी और अनमोल वर्मा और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अवनीश सिंह,मुकुल धीमान और नंदेश यादव को दिया। तृतीया पुरस्कार पाने वालों को कैंपस डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संबद्ध शाखाओं से डीन डॉ अंकुर सक्सेना,डॉ रामबीर सिंह, डॉ शैलेन्द्र त्यागी, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ नेहा मित्तल, रोहित अग्रवाल, अविनाश कुमार,कमल कुमार, मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts