आईटीआई समर क्रिकेट लीग में आईटीआई रेड व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

मेरठ। आईटीआई साकेत के क्रिकेट मैदान में चल रहे आईटीआई समर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन 18.1 ओवर में 131 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। जैद ने 34, फरहान ने 29, जानिल ने 25 व हनी ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में समीर चौधरी ने तीन, रकीब ने दो व यश ने दो विकेट लिए। आईटीआई रेड ने 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बना डाले। समीर ने 55 रन व जुनैद ने 36 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में फरहान व जामिस ने 3-3 विकेट चटकाए। दूसरे मैच का टॉस ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 166 रन बनाए। जिसमें गगनदीप ने 44, नीशू ने 40, अदीब ने 31 व आदिल ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में जय यादव ने 6 विकेट और बासू ठाकुर ने 3 विकेट लिए। आईटीआई ग्रीन 18.4 ओवर में 145 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें प्रणव ने 45, विहान ने 38, वश ने 29 व अदनान ने 27 रन बनाए। बोलिंग में गगनदीप ने 5 विकेट, उत्कर्ष मेहता ने दो, अंश ने एक विकेट लिया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया, शनिवार को एक मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts