टी 20 वर्ल्ड कप 

 मुकाबले में  इंडिया ने बांग्लादेश को हराया

 सेमीफाइनल की ओर बढ़ा इंडिया 

 नई दिल्ली।  टीम इंडिया ने शनिवार को एंटीगुआ के मैदान में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। सुपर-8 स्टेज में ये टीम इंडिया की दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बैटिंग पिच पर सूर्य कुमार को छोड़कर टीम इंडिया के हर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने स्कोर किया और 196 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की।इसी पिच पर जब भारत ने गेंदबाजी शुरू की, तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 19 रन खर्च किए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो अकेले लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने 40 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजा।

आखिरी ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह ने 4 रन देकर विकेट निकाला। उनकी आखिरी बॉल पर सिंगल के बाद भारतीय टीम ने मुकाबला 50 रनों से जीत लिया है। इस जीत से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। टीम को अगला मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts