चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी का शुल्क  48 हजार प्रति सेमेस्टर घटकर 43500 प्रति सेमेस्टर हुआ 

 मेरठ।   मंगलवार केा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वित्त समिति की एक बैठक कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए। 

 चरक स्कूल  ऑफ फार्मेसी में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के शिक्षण शुल्क 48 हजार प्रति सेमेस्टर से घटाकर 43500 प्रति सेमेस्टर करने का निर्णय लिया गया। ज्वैलरी डिजाइन व टैक्नोलाॅजी में शिक्षण शुल्क 85 हजार और 2 हजार सिक्योरिटी से घटाकर 45 हजार और 2 हजार सिक्योरिटी करने का निर्णय लिया गया।एससीआरआईईटी (विश्वविद्यालय परिसर )में संचालित स्ववित्त पोषित पाठयक्रम के शिक्षण शुल्क में संस्थान में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों के पुत्र-पुत्री को 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त समिति सदस्य प्रो. नरेंद्र कुमार विश्नोई, ज्ञानप्रकाश वर्मा, एओ विनय पांडे, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, संजीव गोयल अरूण वशिष्ठ, अमित रस्तौगी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts