हाइवे पर पलटी हरियाणा डिपो की बस, 40 घायल
लोगों ने सवारियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला
मेरठ। बीती रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। जब हाइवे पर हरियाणा डिपो की बस पलट गई। हादसाहाईवे पर बिग बाइट होटल के पास हुआ। अचानक ड्राइवर को झपकी आने पर बस यहां डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। हरियाणा डिपो की बस हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हरिद्वार से लौट रही बस में कुछ लोग मेरठ से भी सवार हुए थे। यात्रियों को इलाज के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए। ताकि यात्रियों को निकाला जा सके। बस में ज्यादा यात्री हरियाणा के रहने वाले है। साथ लोग मेरठ में से भी सवार हुए थे।थाना प्रभारी जय करण का कहना है कि बस में हरियाणा, दिल्ली और मेरठ के भी लोग है। यह बस हरिद्वार से हरियाणा जा रही थी। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। बस के चालक और परिवार को भी गंभीर चोट आई हैं। कई बच्चे भी बुरी तरह से चोटिल हैं।
No comments:
Post a Comment