अस्पताल के प्रबंधक से 11.86 लाख हड़पे

 सीईओ को उधम सिंह का गर्गा बताकर दे रहा  धमकी

मेरठ। न्यूटिमा अस्पताल के प्रबंधक से 11.86 लाख रुपए एक युवक ने हड़प लिए। आरोपी का दिया चेक हस्ताक्षर भिन्न होने के कारण वापस हो गया। अस्पताल प्रबंधक की ओर से मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में 17 मई को अस्पताल के सीईओ की ओर से धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

प्रबंधक केहर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गंगानगर निवासी अरूण कुमार पुत्र रामलोचन मिश्रा ने नवंबर 2023 में विभिन्न तिथियों में अस्पताल प्रबंधन से तीन माह के लिए 11.86 लाख रुपए उधार लिए थे। रकम वापस करने के लिए उन्होंने फरवरी माह में चेक दिया जो हस्ताक्षर भिन्न होने की वजह से वापस हो गए। बार-बार तकादा करने पर आरोपी टाल रहा है। इस मामले में अस्पताल के सीईओ ने 17 मई को अरूण मिश्रा और उसकी पत्नी सरिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि आरोपी रकम वापस नहीं कर रहा है। खुद को उधम सिंह और योगेश भदौड़ा का गुर्गा बताकर उन्हें धमकी दे रहा है। थाना पुलिस का कहना है इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts