विदाई समारोह ने छात्र छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

 अर्थशास्त्र विभाग में विदाई समारोह का आयोजन 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के  लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी  शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा एक  से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। बालीवुड थीम पर आधारित रंगारंग  प्रस्तुतियों  में विद्यार्थियों ने विभिन्न बॉलीवुड कलाकारों के अभिनय को मंच पर जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के दौरान अंतिम  वर्ष के विद्यार्थियों के  लिए कुछ खेलों का भी आयोजन किया गया। इन  खेलों में विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस को आधार बनाकर मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया। सुमित नागर को मिस्टर फेयरवेल एवं पूजा रानी को मिस फेयरवेल चुना गया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतवीर सिंह ने कहा
कि किसी भी शिक्षक की पहचान उसके विद्यार्थियों से होती है। विद्यार्थी विभाग के ब्रांड एम्बेसडर होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विभाग की अच्छाइयों को दूर - दूर तक फैलाने एवं विभाग की कमियों को उन्हें बताने की  सलाह दी। विभाग  से उपाधि प्राप्त कर जाने वाले विद्यार्थियों से विभाग के विकास के लिए सृजनात्मक एवं सकारात्मक सुझाव देते रहने एवं भविष्य में भी विभाग से संपर्क बनाए रखने की अपील की।सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत एवं सतत प्रयास करने की सलाह दी। इस दौरान प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. रविंद्र शर्मा, प्रो. संजीव कुमार, डॉ. रुपेश त्यागी, डॉ. सपना जैन आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से कार्तिक त्यागी, आयुष यादव, सुमित नागर, रिया शर्मा, कंचन, नितिन कुमार, पूजा, वाणी, हर्षित कौशिक, दीप्ति, आस्था , अदिप्ति, साराह, रफिया, दिव्यांश हर्षित चौधरी स्नेहा, काजल, राधिका, गुरुत्वा, पलक गर्ग,तुषार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts