साथी फाउंडेशन ने क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया

 गाजियाबाद। टीबी के प्रति जागरूकता अभियान के सहयोगी साथी फाउंडेशन ने रेडिको खेतान के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रडासना पर क्षय रोगियों को पुष्टाहार और स्वास्थ्य किट का वितरण किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान साथी फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य काजल छिब्बर ने अपने कर कमलों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। उन्होंने रोगियों को नियमित रूप से दवा खाते रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. नीरज सिंह ने क्षय रोगियों को बताया - निय‌मित रूप से दवा खाने पर टीबी पूरी तरह ठीक हो जाएगीलेकिन बीच में दवा छोड़ने की गलती कतई न करें। बीच में दवा छोड़ने से टीबी बिगड़ जाती हैउस स्थिति में टीबी की दवा काम करना बंद कर देती हैं। फिर उपचार में बदलाव करना पड़ता हैजो काफी लंबा और मुश्किल हो जाता हैइसलिए दवा खाने में कतई लापरवाही न करें।   

डा. नीरज ने क्षय रोगियों को उनके परिजनों की टीबी जांच कराने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया - पल्मोनरी टीबी संक्रामक होती हैयह सांस के जरिए फैलती है। ऐसे में क्षय रोगी के निकट संपर्क में रहने वालों को संक्रमण का खतरा हो जाता है। इसलिए हर क्षय रोगी को अपने परिजनों को भी टीबी की जांच कराने के लिए प्रेरित करना है। टीबी की जांच और उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts