बांग्लादेशी सासंद की हत्या का मामला

आरोपी को सीआईडी ने अदालत में किया पेश
कोलकाता ‍(एजेंसी)।बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार को सीआईडी ने बारासात जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया। एक दिन पहले सीआईडी ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सांसद अनार के दोस्त ने ही हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।
बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जामां खान ने बुधवार को कहा था कि अनार 13 मई से लापता हैं। वे कोलकाता में थे। तीन लोेगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को बताया था कि यह एक सुनियोजित हत्या है। सांसद के एक पुराने मित्र ने ही उन्हें मारने के लिए सुपारी दी थी। करीब पांच करोड़ की सुपारी थी। उनका दोस्त एक अमेरिकी नागरिक है, जिसका कोलकाता में एक फ्लैट है। एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अभी तक विदेशी सांसद का शव बरामद नहीं हो पाया है। ‘क्या पुलिस को फ्लैट में खून के धब्बे मिले हैं’ इस सवाल पर सीआईडी के अधिकारी ने बताया कि हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। इस बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगी।  बांग्लादेशी सांसद इलाज के लिए कोलकाता आए थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts