गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में श्रमिकों का सम्मान किया गया

 मेरठ। गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित विशेष प्रार्थ ना सभा में श्रमिक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने स्कूल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए सुंदर कविताएं, साथी हाथ बढ़ाना गाने गाकर एवं सुंदर लघुनाटिका प्रस्तुत कर उनकी जीवन में महत्ता बताकर सबका मन माेह लिया। 

साथ ही श्रमिकों काे ताेहफे व ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर श्रमिक दिवस के महत्व काे समझाते हुए कहा कि काेई इंसान छोटा बड़ा नहीं हाेता। शिक्षा प्राप्त करके काेई भी व्यक्ति ऊँचे से ऊँचे स्थान काे प्राप्त कर सकता है व जीवन में आगे बढ़ सकता है। लेकिन श्रमिकाें का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है हमकों आगे बढ़ाने में इनका भी योगदान रहता है। अंत में सभी शिक्षकों व बच्चों का भी आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts