अयोध्या में पीएम ने रामलला के दर्शन किए

आरती उतारी, दंडवत प्रणाम किया; 'रामपथ' पर खुली जीप में रोड शो में उमड़े हजारों लोग 

 दो घंटों के लिए श्रदालुओं के दर्शन के लिए बंद किया 

अयोध्या,एजेंसी।  रविवार  को पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। आरती उतारी। दंडवत प्रणाम किया। मंदिर के गर्भ गृह और मंडप को फूलों से सजाया गया ।  इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में 2 घंटे दर्शन बंद किया गया। पीएम का 'रामपथ' पर 2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकला । रथ में   प्रदेश के सीएम योगी व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी पीएम रथ  भी साथ में रहे । सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ रही।



 रविवार की शाम को देश के पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलाला के दर्शन करने के साथ आरती उतारी। रामलला को दंडवत प्रणाम किया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी का यह पहला दौरा था।  इसके बाद रामपथ पर पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया । खुली जीप में उनके साथ सीएम योगी और अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह है। तीनों के हाथों में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल है। जीप के आगे-आगे महिलाएं चली। महिलाएं जय श्रीम राम के नारे लगाये। । मोबाइल की लाइट जलाकर पीएम का अभिवादन कर रहे हैं। जिस रामपथ से पीएम का रोड शो निकला, उसे फूलों से सजाया गया । बड़ी संख्या में साधु-संत भी रोड शो में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। जगह-जगह समर्थक जयश्री राम के नारे लगा रहे  है । रोड शो अभी भी जारी है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts