डीएम ने मतगणना की तैयारियों को लेकर समस्त एआरओ व संबधित नोडल अधिकारियों संग की बैठक 

मेरठ । एनआईसी में सोमवार को  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना तैयारियो के संबंध में समस्त एआरओ व संबंधित नोडल अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतगणना तैयारियो की समीक्षा करते हुये समस्त एआरओ एवं संबंधित नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि काउंटिंग से संबंधित तैयारियो को ससमय सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने से संबंधित कार्य का भलीभांति अध्ययन कर तैयारी पूर्ण करें। काउंटिंग सुपरवाइजर, मतगणना टेबिल, मतगणना टेबिल पर पार्टियों के एजेंट की नियुक्ति व प्रशिक्षण तथा मतगणना में लगने वाले कर्मचारियो का प्रशिक्षण, काउंटिंग का राउंडवार एनाउन्समेंट, ऑब्जर्वर तथा आरओ के लिए व्यवस्थाएं, पर्याप्त फोर्स, मतगणना की ससमय फीडिंग तथा उसका एनाउन्समेंट, पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हेतु मतगणना टेबिल व कर्मचारियो का प्रशिक्षण, मतगणना स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, पानी, बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, कम्युनिकेशन सेंटर, साफ-सफाई, इंटरनेट, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, प्रत्याशियो के साथ मतगणना से संबंधित जानकारी को साझा करना इत्यादि बिन्दुओ पर समग्र रूप से चर्चा करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts