प्रबंध निदेशक ने किया हापुड़ का औचक निरीक्षण

पोल की ग्राउटिंग, व अर्थिंग ना होने पर प्रबंधक निदेशक ने जताई नाराजगी

मेरठ। शनिवार को प्रबन्ध निदेशक ने हापुड मे किया बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत किये गये कार्यों का औचक निरीक्षण किया । इंडक्शन के दौरान पोल की ग्रीटिंग व अर्थिंग ना होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत 11 केवी ईमटोरी फीडर एवं 11 केवी साउथ वैस्ट फीडर अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्र आनन्द विहार के विजल कन्डक्टर को रैबिट कन्डक्टर में बदलने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत नये कन्डक्टर, पोल की ग्राऊटिंगअर्थिग, डिस्क इन्सुलेटर, पिन इन्सुलेटर आदि की जाँच की। मौके पर पोल की ग्राउटिंग, अर्थिग न किये जाने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा कडी नारजगी व्यक्त की। इस सम्बन्ध में उन्होनें कॉन्ट्रेक्टर यश ट्रेडर के प्रतिनिधि श्री पंकज मित्तल को कडी फटकार लगाते हुये पोल की ग्राउटिंग, अर्थिग के कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उन्होनें अवर अभियन्ता से जवाब तलब किया तथा निर्देश दिये कि कार्य शीघ्र पूर्ण न कराने पर कान्ट्रेक्टर मै० यश ट्रेडर के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही की जाऐगी। उन्होनें कान्ट्रेक्टर द्वारा किये गये कार्यों की जाँच के आदेश दिये। राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने में ढिलाई बरतने पर उन्होनें उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देश दिये कि हर हाल में शत्-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत किये गये कार्यों से, ट्रान्सफार्मरों की क्षतिग्रस्तता में कमी, विद्युत व्यवधान की संख्या एवं अवधि मे कमी तथा लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी और उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली विद्युत आपूर्ति मे भी गुणात्मक सुधार संभव होगा।

 एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी) द्वारा 11 केवी ईमटोरी फीडर एवं 11 केवी साउथ वैस्ट फीडर निरीक्षण के उपरान्त, 33/11 केवी उपकेन्द्र आनन्द विहार बिजलघर का निरीक्षण किया गया। उपकेन्द्र व उपकेन्द्र यार्ड मे साफ-सफाई की व्यवस्था उचित न होने पर निदेशक (तक०) द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। बिजलीघर के निरीक्षण के उपरान्त उपकेन्द्र मोदीनगर से पोषित 11 केवी अमूल फीडर के जर्जर वीजल तार और डॉग कन्डेक्टर बदलने के कार्य का निरीक्षण किया गया यहाँ पर लगाये गये विद्युत पोलो की ग्राउटिंग एवं अर्थिग कराने के निर्देश अवर अभियन्ता को दिये। इस सम्बन्ध में उन्होने निर्देश दिये कि पोलो की अर्थिग एवं ग्राउटिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण न कराने पर अवर अभियन्ता के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

11 केवी अमूल फीडर के निरीक्षण के पश्चात् 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बाबूगढ हापुड से पोषित हापुड में मारूति शोरूम के निकट, स्थापित 250 केवीए से 400 केवीए क्षमतावृद्धि कर स्थापित किये गये परिवर्तक का निरीक्षण किया गया यहाँ पर ग्राउटिंग, अर्थिग आदि कार्य मानक के अनुसार सही पाये गये। इसके उपरान्त 33/11 केवी उपकेन्द्र बाबूगढ हापुड मे बाबूगढ मोड पर, धर्मेन्द्र के घर के पास स्थापित 100 केवीए के अतिभारित होने के कारण एक नया 63 केवीए ट्रान्सफार्मर स्थपित करने के कार्यो का स्थलिय निरीक्षण किया गया जहाँ पर, अर्थिग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अवर अभियन्ता एवं

उपखण्ड अधिकारी को दिये गये।इस  अवसर पर श्री अवनीश कुमार अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल हापुड,  पंकज कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड,  उमाकान्त शर्मा उपखण्ड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र-2 हापुड, श्री देवेन्द्र यादव उपखण्ड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र 3 हापुड,  सुनील कुमार अवर अभियन्ता,  राजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता आनन्द विहार हापुड,  विजय कीर्ति उपखण्ड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र-1 हापुड,  लेखराज अवर अभियन्ता बाबूगढ,  योगेन्द्र अवर अभियन्ता हापुड आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts