बाल विवाह की रोकथाम हेतु मेरठ  डीएम  द्वारा दिलाई गई शपथ

   मेरठ। जनहित फाउंडेशन द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के साथ मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में शुक्रवार को  जनपद में क्रांति दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया शहीद स्मारक पर गया जिसमे  जनपद के जिलाधिकारी दीपक मीणा , मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल मुख्य अतिथि के रूप में व मेरठ शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक व मेरठ जनपद के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन के जिला समन्वयक अजय कुमार व सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं सचिन कुमार और शिवम कुमार ने भाग लिया ।संस्था के सदस्यों द्वारा सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को बाल विवाह के संबंध में बताया गया और बाल विवाह ना होने देने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा भी बाल विवाह के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि आज अक्षय तृतीया का शुभ अवसर है ऐसे में बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती है ।उन्होंने बताया की बाल विवाह जैसी कुरीति हमारे देश में आज भी विद्यमान है जिससे हम ना केवल बच्चो का विकास अवरुद्ध करते है बल्कि समाज के तौर भी पिछड़ते है।
 जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई की आप सभी बाल विवाह मुक्त अभियान में शामिल होकर अपने जनपद को बाल विवाह से मुक्त बनाए और भारत से बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करे जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को बाल विवाह ना होने देने के लिए शपथ भी दिलाई गई। जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनीता राणा द्वारा जिलाधिकारी द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान में सहयोग करने  के लिए धन्यवाद किया गया उनके द्वारा कहा गया की हमें एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ना केवल अपने अधिकारों की परवाह करनी चाइए बल्कि समाज सुधार में भी सहयोग करें और यदि अपने आस पास कोई बाल विवाह होता है तो उसकी सूचना 1098 पर या  संस्था के नंबर 9412706850, 01214302021 पर और बाल विवाह जैसी कुरूति को खत्म करने में अपना सहयोग दे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts