अंतरसदसनीय प्रतियोगिता में के एल के छात्रों ने हयूमन कनेक्शन पर बनाई लघु फिल्म 

 मेरठ। बुधवार को  के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अन्तरसदनीय प्रतियोगिता SNAP CINEMA में छात्रों ने "Human Connection" पर  लघु फिल्म बनाई। 

विद्यालय के सीनियर विंग (XI-XII) के छात्रों के लिए अन्तरसदनीय प्रतियोगिता "स्नैप सिनेमा" आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय 'Human Connection' था। जिसके अन्तर्गत छात्रों ने 10 मिनट की लघु फिल्म बनाकर प्रदर्शित की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में  अनुराधा शर्मा व सुश्री शालिनी गौड़ का विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में विविध केटेगरी के अन्तर्गत बेस्ट फिल्म, बेस्ट, डायरेक्शन, बेस्ट एडीटिंग, बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट स्टोरी राइटर इत्यादि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों छात्रों को पुरस्कृत करते हुए सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रेरणा सदन को प्रथम, प्रयास सदन को द्वितीय तथा प्रगति सदन को तृतीय स्थान दिया गया।प्रधानाचार्य एवं निर्णायक मंडल ने छात्रों की रचनात्मकता, कार्यकुशलता एवं भाव प्रवणता की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts