बाल विवाह मुक्त जनपद बनाने के लिए बालिकाओं ने ली शपथ -अनीता राणा

मेरठ।  जनहित फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह रोकने हेतु समस्त जनपद क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज लावड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें जनहित  फाउंडेशन के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह के विषय में जागरूक किया गया ।उन्हें बताया गया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है यदि आपके आसपास कोई बाल विवाह होता है तो आप उसकी सूचना जनहित फाउंडेशन व जिला प्रशासन को दें और अपने जनपद को बाल विवाह से मुक्त बनाने में सहयोग करें। 

सभी छात्रों को बाल विवाह मुक्त कराने हेतु शपथ भी दिलाई गई कि यदि हमारे आसपास कोई बाल विवाह होगा तो हम इसकी सूचना अवश्य देंगे, कार्यक्रम में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य  सुनीता भारती  द्वारा जनहित फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई व उनके द्वारा भी छात्राओं को भी बाल विवाह के संबंध में बताया गया ।प्रधानाचार्य द्वारा भी यह शपथ ली गई। यदि उन्हें कोई बाल विवाह की सूचना मिलेगी तो वह अवश्य सूचित करेंगे। जनहित फाउंडेशन के निर्देशिका अनीता राणा द्वारा बताया गया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यू एस के सहयोग से जनहित फाउंडेशन द्वारा मेरठ व बागपत जनपद में बाल विवाह हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता गांव-गांव के मंदिरों, मस्जिदों मैं जाकर पुजारी व काज़ी को भी बाल विवाह न करने की शपथ दिला रहे हैं। अनिता राणा यह भी कहा गया कि हम सबको अपने जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु प्रयास करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर अपने देश को बाल विवाह मुक्त बना सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts