हाईवे पर होटल संचालक ने कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पीटा,वर्दी भी फाड़ी,हुए फरार

मेरठ। कंकरखेड़ा में हाईवे पर खड़ौली चौराहे के पास एक होटल संचालक व कर्मचारियों ने ट्रक हटवाने के विवाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ दी। 20 मीटा तक हाईवे पर घसीटा गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। घटना के बाद हमलावर भाग गए। पीड़ित ट्रैफिक कर्मियों ने थाने में तहरीर दी।

रविवार रात शोभापुर फ्लाईओवर के पास जाम लग रहा था। थोड़ी देर में जाम खड़ोली चौराहे को पार कर गया। टीएसआई मनीष व कांस्टेबल विकास ट्रैफिक व्यवस्था को देख रहे थे। दोनों ट्रैफिक पुलिस कर्मी जाम खुलवाने के लिए खड़ौली चौराहे के पास पहुंचे। इसी बीच मुजफ्फरनगर की तरफ से ट्रक आया और होटल के सामने रुक गया। उसे हटवाने के लिए दोनों पुलिसकर्मी पहुंचे।

आरोप है कि होटल संचालक ने ट्रक हटवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। कुछ ही देर में आरोपी ने फोन कर अपने दो दर्जन साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने ट्रैफिक कर्मियों के साथ मारपीट की। ट्रैफिक कर्मियों को घसीटते हुए हाईवे के बीचों -बीच ले गए। अन्य लोगों ने किसी तरह ट्रैफिक कर्मियों को हमलावरों से बचाया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts