मनसबिया की संपत्ति को लेकर बढ़ा विवाद, मुतवल्ली ने लगाए आरोप

मेरठ। वक्फ बोर्ड को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली मनसबिया की संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मनसबिया के मुतवल्ली दानिश जाफरी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए मनसबिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां की जा रही सुधार की कोशिशें लोगों को रास नहीं आ रही हैं।

दानिश ने बताया कि कुछ अराजक तत्व मनसबिया पर एकाधिकार चाहते हैं। मनसबिया की संपत्ति से वक्फ को मिलने वाले राजस्व का पहले जो बंदरबांट होता था, उसके बंद होने से इन लोगों को दिक्कत हो रही है। इसे लेकर कुछ लोग एक गिरोह बनाकर गलत नियत से मनसबिया के प्रबंधन को परेशान कर रहे हैं और आए दिन शिकायतें जिला प्रशासन में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनसबिया मदरसे के छात्रों को धार्मिक शिक्षा के साथ दुनियावी शिक्षा हासिल हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों का भविष्य बेहतर हो सके, लेकिन जिन लोगों को मंसबिया के कार्यक्षेत्र और यहां के लाभार्थियों के बारे में जानकारी नहीं है, वह भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts